मवाना : मवाना मिल काे गन्ना बेचने वाले किसानों में खुशी का माहौल है, क्योंकि भुगतान के लिए किसानों को इंतजार नहीं करना पड रहा है। मिल ने 10 से 19 दिसंबर 2022 तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य 39.48 करोड़ रुपये संबंधित समितियों को भेज दिया है। सहकारी गन्ना समिति मवाना के सचिव नरेश कुमार ने बताया कि समिति से यह गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा। मिल ने 2 जनवरी 23 तक कुल 67.64 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है और 178.58 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान किया है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने क्षेत्र के समस्त कृषकों सेआग्रह किया कि किसान एसएमएस मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई करें एवं मिल गेट व क्रय-केन्द्रों पर केवल साफ, ताजा व जड़, पत्ती, अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करें।