मवाना चीनी मिल ने किया 38.43 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान

मवाना : मवाना चीनी मिल ने 38.43 करोड़ रुपये संबधित गन्ना समितियों को भेज दिया है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी गन्ना समिति मवाना के सचिव नरेश कुमार ने कहा कि, समिति से यह गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जायेगा। मवाना चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का कुल 583.14 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। किसानों की आय में वृद्धि के लिए हम अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने किसानों से  गन्ना सर्वे  कराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि, 20 प्रतिशत अनुदान पर पेड़ी व पौधा गन्ना फसल पर चीनी मिल के माध्यम से टैंकरो द्वारा पर्णीय छिड़काव किया जा रहा है। इच्छुक किसान अपने क्षेत्र के कामदार या अधिकारी से सम्पर्क कर शीघ्र छिड़काव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here