मवाना चीनी मिल का पेराई सीजन खत्म

मेरठ : मवाना चीनी मिल का पेराई सीजन 14 मई को खत्म हुआ। मिल ने पेराई सीजन के दौरान लगभग दो करोड़ 11 लाख 71 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की। मिल ने कुल 713 करोड़ रुपये के गन्ने की खरीद की और किसानों को आजतक 523 करोड़ का भुगतान किया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल लगभग 70 प्रतिशत से जादा का भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन ने 190 करोड़ बकाये का अगस्त माह तक भुगतान करने का दावा किया है। मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा कि, गन्ना किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है, और किसानों के बकाया का प्राथमिकता से भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा, इस सीजन में मिल में उत्पादित 30 लाख चीनी के बोरे में से 10 लाख बोरे अभी स्टॉक में है, इनकी बिक्री होने के बाद किसानों को भुगतान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here