बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मुद्दे पर मायावती ने सरकार को घेरा

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

लखनऊ, 26 मार्च:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद बसपा मुखिया मायावती ने भी किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा।

मायावती ने ट्वीट किया ”उप्र में गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया बकाया है, तो किसान कैसे खुशहाल होंगे, यह सोचने—समझने की बात है।”

उन्होंने कहा ”किसान—विरोधी और धन्नासेठ समर्थक भाजपा की सरकार गलत दावे ना करे। बसपा सरकार की तरह मिल मालिकों पर सख्ती करके भाजपा किसानों के सभी बकाया क्यों नहीं अदा करवा रही है?”

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके बकाया गन्ना मूल्य के मुद्दे को लेकर ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की थी।

उन्होंने कहा था ”गन्ना किसानों के परिवार दिन—रात मेहनत करते हैं। मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ रुपये बकाया है … मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप हो जाता है।”

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here