मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 की शुरू तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेरठ मंडल की चीनी मिलों द्वारा भी रखरखाव और मरम्मत का काम जारी है।
उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने पेराई सत्र की तैयारी के लिए मोहिउद्दीनपुर, बागपत और रमाला चीनी मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मिल हाउस, ब्वायलर हाउस, पावर हाउस, ब्वायलिंग हाउस, सेंट्रीफ्यूगल हाउस आदि का निरीक्षण किया। राजेश मिश्र ने बताया कि, मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में करीब 81 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं बागपत चीनी मिल में 80 प्रतिशत और रमाला चीनी मिल में 71 प्रतिशत मेंटीनेंस कार्य पूरा कर लिया गया है। राजेश मिश्र ने मंडल की बाकी चीनी मिलों को निर्धारित समय के अंदर मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।