मेरठ: गन्ना सर्वेक्षण निरिक्षण के दौरान मिल रही अनियमितता; अधिकारी हुए सख्त

मेरठ, उत्तर प्रदेश: प्रदेश में इस वक़्त अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है, और गन्ना सर्वे का काम चल रहा है। लेकिन गन्ना सर्वेक्षण निरीक्षण के दौरान मिल रही गड़बड़ियों के चलते अधिकारी असंतुष्ट है। अधिकारीयों द्वारा जांच में गन्ना क्षेत्रफल में 5 से 7 फीसदी का अंतर आने पर अधिकारी सर्वे टीम को न केवल कड़ी फटकार लगा रहे है। सर्वे में गड़बड़ी की शिकायत जिला गन्ना मुख्यालय पर भी पहुंच रही है, जिसका संज्ञान लेकर उसे ठीक कराया जा रहा है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, आगामी पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसके लिए 100 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं जो खेतों पर जाकर पौधा गन्ने का सर्वे और पेड़ी का सत्यापन कर रही है। सर्वेक्षण जीपीएस के माध्यम से कराया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार लगातार सर्वे का निरीक्षण करने गांवों में पहुंच रहे हैं। अब तक उन्होंने कई जगह सर्वे में खामी को पकड़कर सर्वे टीम को न केवल फटकार लगाई है बल्कि मौके पर ही इसे ठीक कराया है। डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि, 15 जून तक सर्वे पूरा करना है। सर्वे में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सर्वे टीमों को सख्त कर रखा है। साथ ही लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here