उत्तर प्रदेश: मेरठ में चीनी रिकवरी में हुई अच्छी बढ़ोतरी; मिलों को हुआ फायदा

मेरठ: आंकड़े बताते है की, मेरठ मंडल में इस सीजन में कम पेराई के बावजूद चीनी मिलें अच्छी रिकवरी के चलते फायदे में रही। मिलों ने पिछले साल के मुकाबले 115.14 लाख क्विंटल गन्ना कम खरीदने के बावजूद 4.96 लाख क्विंटल ज्यादा चीनी बनाई है। इससे मिलों की अच्छी कमाई हुई है। अच्छी रिकवरी के चलते मिलों को फायदा हुआ है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मोहिउद्दीनपुर मिल ने भी अपनी स्थापना के बाद अब तक का रिकवरी में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। रिकवरी में बढ़ोतरी से मिल को फायदा हुआ है। गन्ना विभाग के अनुसार, किसानों की मेहनत और मौसम की अनुकूलता के चलते रिकवरी में सुधर देखा गया है।

पिछले साल के मुकाबले इस साल मंडल में गन्ने से 1.10 प्रतिशत ज्यादा चीनी रिकवरी प्राप्त हुई। पिछले सत्र में औसत रिकवरी 10.01 फीसदी थी जबकि इस बार यह 1.10 प्रतिशत बढ़ कर 11.11 प्रतिशत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here