मेरठ : पेराई सत्र अंतिम चरण में है और इसके साथ ही चीनी मिल बकाया गन्ना भुगतान चुकाने में लगी है। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल को गन्ना भेजने वाले किसानों को ख़ुशी की खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मोहिउद्दीनपुर मिल ने बुधवार को 51 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया। मिल के महाप्रबंधक कुमार धर्मेंद्र ने कहा कि, मिल ने गन्ने का कुल देय भुगतान 158 करोड़ रुपये के सापेक्ष 123 करोड़ रुपये यानि 78 फीसदी का भुगतान कर दिया है। मिल ने 9 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कुमार धर्मेंद्र ने कहा कि, चालू पेराई सत्र में मिल का औसत चीनी परता रिकॉर्ड 10.94 प्रतिशत आया है। मिल के इतिहास में कभी इतनी चीनी रिकवरी नहीं आई है। उन्होंने कहा, गन्ना किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है, और शत प्रतिशत भुगतान के लिए हम प्रतिबद्ध है।