गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है। वर्तमान पेराई सीजन 2020-21 में गन्ना और चीनी के उत्पादन का आकलन करने के लिए, सचिव, डीएफपीडी (DFPD) ने सभी चीनी उत्पादक राज्यों के सभी सचिवों और गन्ना आयुक्तों की बैठक बुलाई।
बैठक में यह चर्चा की गयी की, अनुमान है कि 2910 लाख टन गन्ने की पेराई की जाएगी और 305 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जाएगा और 20 लाख टन के बराबर चीनी को इथेनॉल की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। किसानों को लगभग 93000 करोड़ रूपये एफआरपी का भुगतान किया जाएगा।
It is estimated that 2910 lakh ton of cane will be crushed and 305 lakh ton of sugar will be produced and sugar equivalent to 20 lakh ton will be diverted towards ethanol. Approx ₹ 93000 crore FRP will be paid to farmers.
— @FoodDeptGOI (@fooddeptgoi) October 23, 2020
बैठक में, इस राशि के शीघ्र भुगतान और लंबित गन्ना बकाया के रणनीति पर भी चर्चा की गई। 2020-21 में अपेक्षित इथेनॉल की आपूर्ति चीनी क्षेत्र से 300 करोड़ लीटर होगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.