सातारा : चीनी मंडी
गन्ना मूल्य निर्धारित करने के लिए कुछ दिन पहले आयोजित बैठक बेनतीजा होने के बाद, अब 30 दिसंबर को एक बार फिरसे गन्ना मूल्य तय करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। किसान संघठनों ने मांग की है की गन्ना पेराई 14 दिन पुरे होने के बावजूद किसानों को भुगतान करने में विफ़ल मिलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रभारी जिल्हाधिकारी रामचन्द्र शिंदे ने कहा की, गन्ना मूल्य तय करने के लिए 30 दिसंबर को फिर एक बार बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आपको बता दे, सोमवार को गन्ना मूल्य तय करने के लिए आयोजित बैठक शुरू करने में जिला प्रशासन को हो रही देरी की वजह से गुस्साए किसान संघठनों के प्रतिनिधियों ने ‘वाकआउट’ किया था। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तत्काल बैठक शुरू करने का फैसला लिया गया और जिलाधिकारी के अनुरोध पर किसान संघठनों के प्रतिनिधि फिरसे बैठक के लिए उपस्थित हुए।
बैठक में, किसान संघठनों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि, एफआरपी प्लस 200 रूपये गन्ना मूल्य तय होने के बावजूद किसी भी मिल ने बाद के 200 रूपये किसानों को नही दिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.