पंडरिया: क्षेत्र के युवा किसानों ने बुधवार को 3 महीने बाद भी धनराशि न प्राप्त होने से परेशान होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शेष नारायण चन्द्रवंशी, जो ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने जांच करते हुए बताया कि, विगत 3 महीनों के गन्ने की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं जमा की गई है। जिसके कारण, क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के किसान गुलशन चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उन्होंने दिसंबर से मार्च तक 9 बार मिल में अपना गन्ना बेचा है। इस समय, जब गुड़ उद्योगों में गन्ने की कीमत 400 प्रति क्विंटल से अधिक थी, उन्होंने गन्ना बेचा था। ज्यादातर ऐसे समय पर, गुड़ फैक्ट्री से तत्काल भुगतान प्राप्त हो जाता था। किंतु, चीनी मिल में गन्ना बेचने के बावजूद भी, उन्हें राशि नहीं मिल रही है।
तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि, यह मिल देशभर में रिकवरी के मामले में पहले स्थान पर रहता है जो किसानों की मेहनत का परिणाम है। इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद, किसानों को समय पर राशि नहीं मिल रही है, जो कि गलत है। ज्ञापन देने के दौरान, किसानों ने मिल प्रबंधन को 15 दिन की अंतिम चेतावनी दी है।उन्होंने कहा है की, इन 15 दिनों के अंदर राशि न मिलने पर किसन धरना देंगे।