मेरठ : मवाना चीनी मिल पेराई सत्र 2022-23 में शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करने में विफल रहा है। किसान भुगतान का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन मिल प्रबंधन भुगतान नही कर पा रहा है। अब किसान मजदूर उत्थान मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर 190 करोड़ रुपये बकाया का जल्द भुगतान करने की मांग की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल ने अब तक कुल गन्ना खरीद मूल्य में से 523 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, और अब भी 190 करोड़ रुपये बकाया है। इस अवसर पर राजवीर नागर, विशम्बर चौहान, माह सिंह, संग्राम सिंह, घूपसिंह, कालूराम, चरन सिंह समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।