गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी

करनाल: भादसों चीनी मिल किसानों का भुगतान करने में विफल साबित हुई है। बकाया भुगतान को लेकरभारतीय गन्ना एक्शन कमेटी और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की मिल के प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने गन्ना किसानों के 80 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं मिलने पर जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने मिल प्रबंधन को भुगतान के लिए 15 मई तक का समय दिया, और भुगतान न करने पर इसी दिन मिल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 28 अप्रैल को प्रदेशभर की सभी चीनी मिलों में प्रदर्शन किया जाएगा।

भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह जैनपुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने किसानों का पक्ष रखा। उन्होंने भादसों शुगर मिल के महाप्रबंधक राज सिंह और गन्ना प्रबंधक कर्म सिंह को जल्‍द से जल्‍द भुगतान करने की मांग की। मिल प्रबंधन द्वारा भुगतान को लेकर जब कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया तो गुस्साए आंदोलनकारियों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस अवसर पर श्याम सिंह, नेकीराम, इंद्री खंड प्रधान दिलावर डबकौली, रामधारी, मदनपाल बपदा, रामपाल, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here