बलीराजा चीनी मिल में श्रमिक की दुर्घटना से हुई मौत

परभणी : बलीराजा चीनी मिल के आरबीसी विभाग में काम करने वाले श्रमिक की बुधवार को चेन में फसने से मौत हो गई। मृतक श्रमिक का नाम ओम चान्दोजी रेंनगडे है। पूर्णा पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कानडखेड शिवार में स्थित बलीराजा चीनी मिल में पेराई चल रही है। इस जगह पर बॉयलरों के लिए भूसा भरने के का काम ओम रेनगड़े करते थे। भूसा भरते समय आरबीसी सिस्टम में पैर अटकने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप निरीक्षक चंद्रकांत पवार, जमादार सैयद मोइन, समीर पठान ने घटनास्थल का दौरा किया। शाम 7 बजे तक मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया था। इस बीच, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद, शिवसेना जिलाप्रमुख विशाल कदम मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के परिजनों को सांत्वना दी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here