नई दिल्ली : चीनी मंडी
देश में फेस्टिवल सीझन का आगाज़ होते हुए भी अगस्त के महिने में चीनी मिलें उम्मीद के मुताबिक अपना चीनी कोटा बेच नहीं पा रही, घरेलू बाजार में चीनी खपत में अबभी सुस्ती का माहोल दिखाई दे रहा है, उससे मिलों को चीनी बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है | केंद्र सरकार ने अगस्त महिने के लिए १७.५ लाख टन का बिक्री कोटा तय किया है, लेकिन बाजार में कम मांग और ट्रकों की हड़ताल के चलते चीनी मिलों द्वारा उम्मीद के मुताबिक चीनी बिक्री न होने की आशंका जताई जा रही है | चीनी उद्योग उम्मीद कर रहा है की, सितम्बर में चीनी की बिक्री का टार्गेट पूरा होने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए |