उत्तराखंड में भी इस साल नहीं बढ़ेगा गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य

देहरादून : उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस साल गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढाने का फैसला किया है। धामी कैबिनेट ने पिछले साल के मूल्य को इस बार भी यथावत रखने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अगेती का 375 और सामान्य प्रजाति का 365 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य मिलेगा। कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि राज्य की सहकारी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों की ओर से पेराई सत्रों के दौरान क्रय किए जाने वाले गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य इसके लिए गठित राज्य परामर्शी समिति की संस्तुति के आधार पर तय किया जाता है।

राज्य परामर्शी समिति की संस्तुति के आधार पर पिछले पेराई सत्र के लिए तय गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य को चालू पेराई सत्र 2024-25 में यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पिछले पेराई सत्र की तरह गन्ना विकास अंशदान (कमीशन) की दर 5.50 रुपए प्रति क्विंटल तय किए जाने की भी मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों किसानों में नाराजगी का माहोल बना हुआ है। किसानों के अनुसार, फसल लागत बढ़ने के कारन गन्ना मूल्य बढ़ाने की जरूरत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here