केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को गन्ना काटने की मशीन के लिए केंद्र सरकार को संशोधित प्रस्ताव सौंपने का आग्रह दिया। नई दिल्ली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2022-23 से राज्य में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि, सरकार ने इस योजना के तहत 900 गन्ना कटर खरीदने को मंजूरी दी है और अब तक राज्य में 257 पात्र लाभार्थियों ने ये कटर खरीदे हैं। इनमें से 116 लाभार्थियों को सब्सिडी राशि वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि, इस योजना के तहत गन्ना काटने वाली मशीन के क्रय मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम 35 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे ने शेष 141 लाभार्थियों को देय राशि में से केंद्र सरकार का हिस्सा तुरंत वितरित करने का अनुरोध किया, तो गडकरी ने राज्य सरकार को इस योजना में संशोधन करने तथा केंद्र सरकार को संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि राज्य के गन्ना किसानों, गन्ना काटने वाले मजदूरों के संगठनों तथा कृषि कंपनियों को इस योजना का अधिक लाभ मिल सके।