मंत्री सुरेश राणा ने गन्ना क्रय केंद्र हटाने का दिया निर्देश

लखनऊ: किसानों के कडे एतराज और कई सारी शिकायतों के बाद आखिरकार बजाज चीनी मिल का गन्‍ना क्रय केंद्र हटाने के फैसले पर मुहर लग गई।विधायक पल्टूराम के पत्र पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने बलरामपूर जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा को क्रय केंद्र हटाने का निर्देश दिया है। सदर विधायक पल्टूराम ने गन्‍ना क्रय केंद्र तुलसीपुर चीनी मिल को देने की मांग की है। बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों का भुगतान पिछले कई महिनों से नही हुआ है, किसानों ने बारबार आंदोलन की चेतावनी देने के बावजूद मिल बकाया भुगतान करने में नाकाम रही।

विधायक पल्टूराम ने मंत्री को दिए गए पत्र में कहा है कि, विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्रय केंद्र गौरा अ एवं ब सधवापुर तथा सिंघवापुर बजाज चीनी मिल इटईमैदा के अधीन रहे हैं। बजाज इटईमैदा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। सहकारी गन्ना समिति तुलसीपुर की बैठक में गन्ना किसानों व पदाधिकारियों की तरफ से इन तीनों क्रय केंद्रों को तुलसीपुर चीनी मिल को देने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here