करनाल, हरियाणा: चीनी मिलें गन्ना किसानों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये किसानों को घर बैठें सभी जानकारी मिल सकती है। इससे किसानों का समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाली मिलों में अब दि सहकारी चीनी मिल करनाल का नाम भी जुड़ गया है। मिल प्रबंधन ने किसानों के लिए गन्ना बेचने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दी है। मोबाइल एप के जरिये किसान घर बैठे देख पाएंगे कि चीनी मिल के यार्ड में किस समय कितनी ट्रालियां हैं, कब उन्हें गन्ना लेकर आने में आसानी होगी। घर बैठे ही किसानों को मिल में गन्ना लाने के लिए ऑनलाइन टोकन भी मिलेगा। इतनाही नही जो किसान मोबाइल चलाना नहीं जानते उनके लिए मिल गेट पर सहायता केंद्र स्थापित किया जा रहा है। यहां के कर्मचारी, किसान के फोन में एप डाउनलोड करने के साथ-साथ किसान को मांगी गई जानकारी भी देंगे।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, एसीएमई गन्ना करनाल (Acme Ganna karnal) नाम का एप जारी किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से किसान डाउनलोड कर सकते हैं। इस मोबाइल एप को क्लिक करते ही किसान कोड व पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे डालते ही एप खुल जाएगा। चीनी मिल द्वारा किसान को कोड जारी किया जा रहा है और जो पासवर्ड है, वह उसके खाते के आखिरी चार अंक हैं। इससे किसान घर बैठे ही चीनी मिल के यार्ड की स्थिति जान सकेंगे, अपनी सुविधानुसार मिल में आकर गन्ना तोल करा सकेंगे। उन्हें यहां लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।