यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
करनाल : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी गन्ना खेती के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा।मजदूरों की कमी के चलते परेशान किसानों को अब कुछ हद तक राहत मिला सकती है।नई मशीनों की सबसे बड़ी विशेषता यह है की, इसमें ईंधन की खपत काफी कम होगी, साथ ही किसान के लागत भी कम होगी।जिससे गन्ना किसानों का मुनाफा बढ़ सकता है।
नई मशीनें खेत तैयार करने से लेकर फसल कटाई के बाद भी उपयोगी हैं। सरस्वती शुगर मिल, यमुना नगर में इसके डेमो का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सरस्वती शुगर मिल शाहाबाद, सहकारी शुगर मिल, करनाल सहकारी शुगर मिल, पिकाडली एग्रो लिमिटेड और हरियाणा सहकारी शुगर मिल के वरिष्ठ अधिकारी कृषि विभाग के निदेशक उपस्थित थे।