मेरठ : गन्ना बकाया का मुद्दा गरमाया हुआ है और किसान बकाया भुगतान चाहते है। जिला प्रशासन और गन्ना विभाग ने किसानों को राहत देने के लिए मिलों पर भुगतान के लिए दबाव बनाया था। उसके बाद कुछ चीनी मिलों ने पिछलें सीजन का पूरा भुगतान किया था, लेकिन किनौनी और मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल भुगतान से चूक गई थी।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम के सख्त निर्देश के बाद अब मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल ने भी 2019-20 के बकाये का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया। अब किनौनी चीनी मिल को छोड़कर शेष चीनी मिलों ने बकाये का भुगतान कर दिया है। मोहिउद्दीनपुर मिल ने कुल 199 करोड़ 92 लाख रुपये का भुगतान किया है।