यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली,11 जून(UNI) चॉकलेट निर्माता कंपनी कैडबरी डेयरी मिल्क ने 30 प्रतिशत कम चीनी वाली चॉकलेट बाजार में उतारी है।
मान्डेलीज इंडिया के अध्यक्ष दीपक अय्यर ने आज 30 प्रतिशत कम चीनी वाली चॉकलेट को बाजार में पेश करते हुये कहा कि इसमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कृत्रिम मीठा नहीं होगा।
श्री अय्यर ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और नयी चॉकलेट इसी श्रृंखला का नया उत्पाद है। कंपनी चॉकलेट के स्वाद को निरंतर बेहतर बनाने पर जोर दे रही है। नयी चॉकलेट स्वाद की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझाैता किये बिना कम शक्कर वाला विश्व स्तरीय उत्पाद है।
कंपनी के चॉकलेट विपणन विभाग के निदेशक अनिल विश्वनाथन ने कहा कि मांडेलीज लोगों के स्वाद और उनकी पसंद के लिए लगातार तत्पर रहती है। नये उत्पाद में चीनी 30 प्रतिशत कम है और इसमें किसी प्रकार का कृत्रिम मीठा या रंग इस्तेमाल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए कैडबरी की चॉकलेट का स्वाद बरकरार रखते हुए “वही स्वाद, वही मिठास” ब्रांड प्रस्ताव पर केंद्रित रहेगा।