मध्य प्रदेश में मानसून ने दिया दस्तक, जारी है भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है जिसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

IMD भोपाल के मौसम विज्ञानी, बोले प्रमेंद्र कुमार ने जानकारी दी है की, मध्य प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि, सोमवार को भोपाल, कटनी, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सिवनी, सागर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और बैतूल में भारी बारिश होने की संभावना है ।

IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बैतूल में 120.6 मिमी की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। जबकि ग्वालियर में 0.1 मिमी की न्यूनतम बारिश दर्ज की गई है।

अन्य क्षेत्रों में बारिश की मात्रा इस प्रकार दर्ज की गई है – भोपाल 77.2 मिमी, रतलाम 61 मिमी, खरगोन 59.8 मिमी, मंडला 54.4 मिमी, जबलपुर 55.0 मिमी, उमरिया 48.6 मिमी, छिंदवाड़ा 40.0 मिमी, रायसेन 32.8 मिमी, मलाजखंड 24.4 मिमी, गुना 17.1 मिमी, पचमढ़ी 15.2 मिमी, सागर 11.2 मिमी, दमोह 11.0 मिमी, खजुराहो 9.6 मिमी, नरसिंहपुर 5.0 मिमी, नर्मदापुरम 3.6 मिमी, सिवनी 2.2 मिमी और टीकमगढ़ 0.2 मिमी।

इससे पहले, रविवार की शाम को भोपाल के मौसम में बदलाव देखा गया और भारी बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here