मुरादाबाद: जिले में पेराई सीजन शुरू हो चूका है, और केन इम्पीलीमेंटशन कमेटी की बैठक में जिला गन्ना अधिकारी डॉ.अजयपाल सिंह ने चीनी मिलर्स को निर्देश दिए कि, किसानों को वर्तमान सत्र में 14 दिन में गन्ने का भुगतान करें। साथ ही उन्होंने गन्ना बकाया भुगतान की समीक्षा की। गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों के बढ़ते हादसों को देखते हुए, उन्होंनें गन्ना वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने निर्देश दिए की किसानों को क्रय केंद्रों पर कोई परेशानी न हो, पर्ची को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए। यह सुनिश्चित किया जाये की चीनी मिलें किसानों का उत्पीड़न ना करे। मिलों द्वारा पेराई की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षकों के अलावा गन्ना विकास समितियों के सचिव भी मौजूद रहे।