नई दिल्ली: कृषि मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रबी सीजन 2020 के दौरान कुल 697 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 44 प्रतिशत में गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई पूरी हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में गन्ने की अब तक 76 फीसदी से अधिक कटाई हो चुकी है। 2020-21 के रबी सीजन में लगभग 48.51 लाख हेक्टेयर में गन्ने की कुल कवरेज का अनुमान लगाया गया था।
2020-21 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के रबी मौसम के दौरान 315.77 लाख हेक्टेयर के अनुमानित कुल क्षेत्रफल का 21 प्रतिशत, यानि 64.96 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल काटी गई है।
सीजन में दलहन जैसे चना 106.07 लाख हेक्टेयर में काटा गया है, जिसकी कुल बुवाई क्षेत्र 158.09 लाख हेक्टेयर है। मंत्रालय ने कहा कि, दलहनी फसलें अच्छी स्थिति में हैं। जिन क्षेत्रों में फसल की कटाई पूरी हो चुकी है, वहां के किसानों ने खरीफ की 2021-22 फसल वर्ष (जुलाई-जून) की बुवाई शुरू कर दी है। कुल खरीफ फसलों को 2021-22 के खरीफ सीजन में अब तक 50.90 लाख हेक्टेयर में बोया गया है।