मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है। चीनी मिलें भी पेराई शुरू करने के तैयारी में जुटी हुई है और कई मिलों ने पेराई सत्र का संचालन भी शुरू कर दिया है।
मोरना चीनी मिल ने सोमवार को अपने पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया। जिलें की अन्य चीनी मिलें भी पेराई जल्द शुरू कर देंगी। उन्होंने भी मिल शुरु करने की तारीख की घोसणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस माह के अंत तक पांच चीनी मिलें शुरू जाएगी।
उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। किसानों द्वारा मांग की जा रही है की पेराई सत्र शुरू करने के पहले बकाया भुगतान कर दिया जाए। मिलों ने भी आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द भुगतान करने की कोशिश की जायेगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.