मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में गन्ना पेराई सीजन का आगाज़ होने वाला है। सबसे पहले मोरना चीनी मिल में पेराई शुरू होगी। मोरना चीनी मिल में 24 अक्टूबर से पेराई शुरु होने वाला है जबकि अन्य चीनी मिलों में दिवाली के बाद गन्ने की पेराई शुरु होने की संभावना है। इन चीनी मिलों पर 177 करोड़ रुपए का बकाया है। खबरों के मुताबिक, जिले की चीनी मिलों ने किसानों के ज्यादातर भुगतान कर दिए हैं। केवल भैसाना चीनी मिल पर ही सबसे ज्यादा 144 करोड़ रुपए का बकाया है। खाईखेड़ी और मोरना चीनी मिल पर क्रमशः 23 और 10 करोड़ रुपए का बकाया है।
गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने कहा कि जिले की मोरना को छोड़कर बाकी सारी चीनी मिलों में दिवाली के बाद पेराई शुरु होगी। खतौली, भैसाना, तितावी, टिकौला, रोहाना, खाईखेडी, मंसूरपुर में नवंबर माह के पहले सप्ताह में पेराई प्रारंभ होगी।
इस बीच, समय पर भुगतान नहीं मिलने से गन्ना विभाग ने किसानों की मांग पर चीनी मिल भैसाना का 13 लाख क्विंटल गन्ने के कोटा को कम कर दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.