4 सालों में सबसे ज्यादा भुगतान करवाया गया: गन्‍ना मंत्री सुरेश राणा का दावा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्‍ना मंत्री सुरेश राणा के कहा कि, पांच साल में समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में गन्‍ना किसानों का जितना भुगतान किया गया था, उससे लगभग 30 हजार करोड ज्यादा भुगतान भाजपा सरकार ने चार साल में किया है। गन्‍ना किसानों को अब तक 1 लाख 26 हजार करोड का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा भुगतान करवाया गया है।

उन्होंना दावा किया कि, भाजपा सत्ता में आने से पहले बसपा और समाजवादी पार्टी की सरकारों ने राज्य कुल 29 चीनी मिलों को बेचने का काम किया, जबकि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद दो दर्जन चीनी मिलें फिर से शुरू की। मंत्री राणा ने कहा कि, कोरोना काल में प्रदेश की 119 मिलें शुरू थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कोरोना काल में चीनी मिलों ने लगबग छह हजार करोड का भुगतान करके गन्‍ना किसानों को राहत दी थी। केंद्र और राज्य सरकार केवल किसानों के हितों का ध्यान रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here