भोपाल: चीनी मंडी
टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने गुरुवार को चीनी मिल संचालक विवेक माहेश्वरी ग्रुप के कई ठिकानों पर छापे मारे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान विभाग के अधिकारीयों ने अहम् दस्तावेज बरामद की है।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को भोपाल, होशंगाबाद, बनखेड़ी, नरसिंहपुर, इंदौर, पिपरिया और अन्य स्थानों पर माहेश्वरी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर तलाशी ली। रामदेव चीनी मिल के परिसरों और कार्यालयों पर भी तलाशी ली गई।
आपको बता दे ये छापे आयकर विभाग के डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन राजेश टुटेजा के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने समाचार-पत्र फ्री प्रेस जर्नल से कहा की कथित कर चोरी के आरोपों की जांच के लिए यह तलाशी ली जा रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.