पुणे : चीनी मंडी
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) ने चीनी का मुल्यांकन 2,900 रुपये प्रति क्विंटल से बढाकर 3,000 रुपये किया, इससे राज्य के सहकारी चीनी मिलों को बड़ी राहत मिलीं है । चीनी के कम मुल्यांकन की वजह से चीनी मिलों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा था । इस फैसले से राज्य की सहकारी चीनी मिलों को बैंक १५० करोड़ जादा मुहैय्या कराएगा, इससे चीनी मिले और किसानों को भी लाभ होगा ।
बैंक के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष विद्याधर अनस्कर ने कहा कि, चीनी मूल्यांकन में वृद्धि ने महाराष्ट्र में मिलर्स के लिए अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं, जिससे उन्हें किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य भुगतान करने और उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाया गया है। चीनी की कीमतें `3,500 से 2,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जिससे चीनी मिलों पर आर्थिक संकट आया ।दरें गिरने से चीनी गोदामों में ही पड़ी रही, गिरती हुई चीनी की कीमतों के कारण, चीनी मिलें घाटे की तरफ जा रही थी, और इसकी वजह से वो किसानों को एफआरपी का भुगतान करने में असमर्थ थे। चीनी मिलों को इस संकट से बाहर निकलने के लिए ही बैंक आनन-फानन में चीनी का मुल्यांकन बढाया । महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के इस निर्णय का चीनी मिलों ने स्वागत किया है।