मुजफ्फरनगर : जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने किसानों को बकाया भुगतान में देरी करने वाली मिलों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है। उन्होनें पेराई सीजन, गन्ना खरीद, भुगतान सहित अन्य विषयों पर चीनी मिलों के प्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने गन्ना भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पिछले सीजन का लगभग 105 करोड़ का भुगतान बकाया करने में नाकाम चीनी मिल के अधिकारीयों का जोरदार लताड़ लगाईं।
अमर उजाला प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने भैसाना मिल के प्रबंधन को प्रतिदिन कम से कम तीन करोड़ रुपये की चीनी बिक्री करते हुए प्रतिदिन उसका भुगतान करना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनपद की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को गन्ना भुगतान नियमित रूप से 14 दिन के अंदर कराने के निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि, चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में किसानों को अब तक 724 करोड़ का भुगतान किया गया है।