मुजफ्फरनगर : नया पेराई सीजन शुरू होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में पिछलें सीजन का बकाया भुगतान मुद्दा काफी अहम बना हुआ है। मिलों के बकाया भुगतान के लिए किसान संघठन नाराज है, और जिसके चलते गन्ना मंत्री सुरेश राणा एक्शन मोड़ में है। मुजफ्फरनगर जिले की गन्ना भुगतान को लेकर मंत्री सुरेश राणा ने ऑनलाइन मंडल की समीक्षा बैठक की, और चीनी मिलों को तत्काल बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए। आननफानन में जिले की चीनी मिलों ने मंगलवार को किसानों का 82 करोड़ का भुगतान किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर में हुई बैठक में उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर एवं मंडल के तीनों जिला गन्ना अधिकारियों के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गई। मंगलवार को जिले की चीनी मिलों ने 82.21 करोड रुपये का भुगतान किया।