मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: 2023-24 गन्ना पेराई सीजन शुरू होने के लिए अब केवल दो माह रह गये है, बावजूद इसके जनपद की एक चीनी मिल द्वारा शत प्रतिशत भुगतान करना बाकि है। उत्तर प्रदेश में भुगतान मामले में सबसे फिसड्डी मिलों में भैसाना चीनी मिल भी शामिल है।
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल पर किसानों का लगभग 235 करोड़ रुपये अब भी बकाया है। आपको बता दे की, जनपद की आठ में से सात मिलों ने पिछले सत्र का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। जनपद की सभी मिलों ने 3352.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो कुल भुगतान का 93.43 प्रतिशत है।
जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया ने बताया, भैसाना शुगर मिल को छोड़कर अन्य सात मिलों ने पूर्ण भुगतान कर दिया है। उन्होंने कहा, भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।