मुजफ्फरनगर: आगामी पेराई सीजन अब कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा हैै। मिलों द्वारा मरम्मत और बकाया भुगतान में तेजी आ रही हैै। मुजफ्फरनगर जिले की चीनी मिलें भी शत प्रतिशत भुगतान की ओर अग्रसर है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की आठ में से छह चीनी मिल ने किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। शत प्रतिशत भुगतान करने वाली मिलों मे खतौली, तितावी, मंसूरपुर, टिकौला, खाईखेड़ी व रोहाना मिल शामिल है।
जिले की आठ चीनी मिलों में से सात मिल निजी क्षेत्र की तथा मोरना मिल सहकारी क्षेत्र की है। पेराई सत्र 2020-21 में इन मिलों ने 3247.49 करोड़ रुपये मूल्य का गन्ना खरीद की थी। मिलों ने अभी तक 2946.40 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। मिलों पर अभी भी 301.09 करोड़ रुपये बकाया है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link