उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गन्ना पेराई सत्र की तैयारी खत्म हो चुकी है और अब मिलें चलने को तैयार है। अगर मुजफ्फरनगर की बात करे तो, यहाँ मिलों द्वारा अक्टूबर के अंत में प्रै सत्र शुरू करने की तैयारी है
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग के अनुसार जिले की पांच चीनी मिलों खतौली, मंसूरपुर, टिकौला, खाईखेड़ी, मोरना और भैसाना में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पेराई सत्र का शुभारंभ हो जाएगा। जबकि रोहाना कलां और तितावी में पेराई सत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया का कहना है कि हमारा पूरा प्रयास है कि नया पेराई सत्र समय से शुरू हो।
देश में पेराई सत्र आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 1 से शुरू हो जाता है और कई राज्य में इसके मुताबिक चीनी मिलों में पेराई भी शुरू हो जाती है।