यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ, 12 मार्च, उत्तर प्रदेश के लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के निव नियुक्त अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने गौतमबुद्धनगर प्रवास के दौरान कहा कि किसान देश की आत्मा है। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वार्ता करेंगें। चुनावों के बाद गन्ना मिल मालिकों और गन्ना किसानों की रुटीन बैठकें हो, उनकी समस्याओं को स्थआई हल निकले इसके लिए कमेटी बनाकर बनाई जाएगी और जो किसानों और गन्ना मिल मालिकों के विच संवाद कायम करने का काम करेगी। कमेटी में अधिकारी भी शामिल होंगे। मीडिया से बात करते हुए के लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कहा कि गन्ना किसानं की समस्याओं औऱ चीनी के व्यापार से जुडी तकनीकियों को वो समझ रहे है जल्दी ही इस दिशा में काम होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ऐन पहले राज्य के विभिन्न आयोगों, निगमों तथा परिषदों के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की थी इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में नवाब सिंह नागर गौतमबुद्ध नगर निवासी नवाब सिंह नागर को अध्यक्ष तथा देवरिया के नीरज शाही को उपाध्यक्ष नामित किया था।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp