बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिलाई चीनी मिल द्वारा बकाया भुगतान में देरी से नाराज गन्ना किसानों ने आने वाले सीजन में मिल को गन्ना न भेजने की बात कही है। इस मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने डीसीओ को ज्ञापन सौपा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू के नेतृत्व में बिलाई चीनी मिल के दर्गोपुर नंगली क्रय केन्द्र के किसानों ने डीसीओ को दिए ज्ञापन में कहा कि हम बिलाई चीनी मिल को पिछले कई साल से गन्ना बेच रहे है, लेकिन चीनी मिल समय पर किसानों को भुगतान करने में विफल साबित हुई है। भुगतान में देरी से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। किसानों ने आगे कहा, हम गन्ना बिलाई चीनी मिल को नहीं देना चाहते। इस अवसर पर शूरवीर, नरेन्द्र सिंह, चरण सिंह, लोकेन्द्र सिंह, खिलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
किसानों ने बिलाई चीनी मिल के अलावा किसी अन्य चीनी मिल का क्रय केन्द्र लगवाने की मांग की।