गन्ना क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीको को बढ़ावा समय की मांग: डीआर डॉ. अनिल कुमार सिंह

समस्तीपुर : बिहार के किसानों में गन्ना फसल में दिलचस्पी बढती दिखाई दे रही है, क्योंकि प्रदेश में गन्ना क्षेत्र बढ़ रहा है।राज्य सरकार द्वारा इथेनोल उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा के सभागार में वैज्ञानिकों, किसानों, चीनी मिल प्रबंधन एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के निदेशक अनुसंधान(डीआर) डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीको को बढ़ावा समय की मांग है। इससे फसल उत्पादन की चुनौतियों को आसानी से दूर किया जा सकता है। जिसका लाभ किसानों को मिल सकेगा। इसके लिए किसानों के साथ वैज्ञानिकों एवं चीनी मिल प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता है।

गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार पंकज ने कहा कि, पूसा स्थित यह संस्थान राज्य का एकलौता गन्ना अनुसंधान का केन्द्र है। इससे राज्य को काफी उम्मीदे है। वैज्ञानिको को एैसे प्रभेद विकसित करने की जरूरत है, जिससे किसानों के साथ चीनी मिल मालिको को भी लाभ मिल सके। इस अवसर पर डीन डॉ.मयंक राय, सुगौली चीनी मिल के डीजीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ.सीके झा, डॉ.बलवंत कुमार, डॉ.मिनानुत्तला, डॉ.नवनीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, डॉ.अनुपमा सिंह, डॉ.शंकर झा, डॉ.सुनीता कुमारी मीणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here