नवादा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा की, नवादा जिले की एकमात्र वारिसलीगंज चीनी मिल बंद होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले तीन दशक से बंद पड़ी इस मिल को शुरू करने की अपील की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा की, अगर मिल फिर से शुरू होती है तो किसान और मजदूर आर्थिक समृद्ध हो सकते है। साथ ही यहां रोजगार के नये अवसर भी निर्माण हो सकते है। मांझी ने आगे कहा कि, किसानों की समृद्धि एवं मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए चीनी मिल शुरू होने की जरूरत है। जीतन राम मांझी वारिसलीगंज में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।