नेपाल: करनाली में 258,000 मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन

भेरीगंगा (सुरखेत) : करनाली प्रांत में उत्पादित सभी खाद्यान्नों में मक्का का उत्पादन सबसे अधिक होता है। प्रांत सरकार के भूमि प्रबंधन, कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के अनुसार करनाली में इस वर्ष सबसे अधिक 258,876 मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन हुआ है।मंत्रालय के अधीन कृषि निदेशालय ने बताया कि, प्रांत में 82,808 हेक्टेयर भूमि पर मक्का की खेती की जाती है। उत्पादन की मात्रा के मामले में मक्का के बाद गेहूं का स्थान आता है।

प्रांत के सभी 10 जिलों के आंकड़ों के अनुसार 71,769 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की जाती है। कृषि निदेशालय ने बताया कि, पिछले वर्ष अकेले पूरे राज्य में 151,990 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। निदेशालय के निदेशक तिलक पांडे के अनुसार धान का उत्पादन तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि, पिछले वर्ष 146,679 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था तथा करनाली में 41,304 हेक्टेयर भूमि पर इसकी खेती की गई थी।

पांडे ने बताया कि, सूबे में 18,826 मीट्रिक टन बाजरा, 9,709 मीट्रिक टन जौ तथा 2,633 मीट्रिक टन कुट्टू का उत्पादन हुआ है। बाजरा तथा कुट्टू का उत्पादन विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र में होता है।बाजरा तथा कुट्टू का उत्पादन विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र में होता है। निदेशालय के अनुसार बाजरा की खेती 13,704 हेक्टेयर भूमि पर तथा कुट्टू की खेती 2,377 हेक्टेयर भूमि पर की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here