नेपाल: चीनी तस्करी का मामला सामने आया

बारा : कोल्हबी नगरपालिका के धोधरपा से चीनी लदी एक पिकअप वैन को जिला पुलिस कार्यालय बारा ने बुधवार की रात सीज कर दिया।

लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है की सरकार को सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना देश में तस्करी कर लाए गए 49 बैग चीनी को जब्त कर लिया गया है। बारा के पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह देउबा ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि बुधवार रात भारत से चीनी की तस्करी कर कोल्हावी बाजार में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही तैनात पुलिस टीम ने पिकअप वैन को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

देउबा ने बताया कि, रौतहाट के बांकुल सीमा से देश में प्रवेश करने वाली पिकअप वैन चीनी को निजगढ़ ले जा रही थी, तभी कोल्हाबी के धोधरपा इलाके में पुलिस ने काबू पा लिया। देउबा के मुताबिक तस्करों ने भारतीय चीनी की बोरी को मुरमुरे की बोरी के नीचे छिपा दिया था। देउबा ने कहा कि, चूंकि बारा चौकी पर तस्करी के सामान की कड़ी जांच होती है, इसलिए रौताहाट चौकी से चीनी लाई जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here