काठमांडू: संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक पत्र में, नेपाल राष्ट्र बैंक को निर्देश दिया है कि वह अन्नपूर्णा चीनी मिल और लुंबिनी चीनी मिल के संचालकों के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दे क्यूंकि वे गन्ना किसानों को बकाया भुगतान करने में विफल रहे है। निर्देशों के चलते नेपाल राष्ट्र बैंक ने दोनों मिल संचालकों के खाते फ्रीज किये हैं।
गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कई किसानों ने आंदोलन शुरू किया है , इस आंदोलन के चलते आंदोलनकारी गन्ना किसानों और सरकार के साथ एक समझौते के बाद मिलों के मालिकों ने आश्वासन दिया था कि, वे मंगलवार (21 जनवरी) तक सभी बकाया राशि का भुगतान कर देंगे, लेकिन दोनों मिलें भुगतान में विफ़ल रही है। सरकार ने राजस्व जांच विभाग को दो चीनी मिलों के लेनदेन की जांच करने का भी निर्देश दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.