नेपाल सरकार ने देश में चीनी आयात पर प्रतिबंध हटा दिया है। नेपाल में आयात प्रतिबंध हटने के साथ ही भारत को चीनी निर्यात का एक अच्छा अवसर मिला है। भारत पहले से ही चीनी अधिशेष से जूझ रहा है और पडोसी देश नेपाल में चीनी निर्यात मददगार साबित होगा।
नेपाल की घरेलू चीनी उद्योग ने दावा किया थी वे अन्य देशों की चीनी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे है। घरेलू बाजार में सस्ती विदेशी चीनी की अत्यधिक आपूर्ति ने तुलनात्मक रूप से महंगी नेपाली चीनी की मांग को कम कर दिया था। सरकार ने व्यापारियों को अप्रैल के मध्य तक एक टन से अधिक चीनी आयात करने से रोक दिया था।
मार्च 2018 में, सरकार ने घरेलू चीनी को बढ़ावा देने के लिए चीनी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि, इसके बाद भी घरेलु चीनी मिलें संघर्ष कर रही थीं, जिसके बाद नेपाल सरकार ने घरेलू उत्पादन के बाजार को आश्वस्त करने के लिए अक्टूबर 2018 में चीनी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
I want to export sugar if any one want the please contact me on 9373512775