काठमांडू: अधिशेष चीनी की समस्या निपटाने में लगे केंद्र सरकार और चीनी उद्योग के लिए अपने पडोसी देश नेपाल से एक अच्छी खबर आई हैै। नेपाल सरकार ने भारत द्वारा आयातित चीनी पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है, इस फैसले से भारतीय चीनी उद्योग को कुछ हदतक राहत मील सकती है। कुछ महिनों पहले नेपाली चीनी मिलों के दबाव के कारण नेपाल सरकार ने भारतीय चीनी पर प्रतिबंध लगाया था।
नेपाल सरकार के प्रवक्ता व संचार तथा सूचना प्राविधिक मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने बताया कि, नेपाल ने भारत से 20 हजार मैट्रिक टन चीनी खरीदी है। जिसमे 10 हजार मैट्रिक टन चीनी खाद्य व्यवस्था व व्यापारिक कंपनियां और 10 हजार मैट्रिक टन चीनी साल्ट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लेगी। भारत से आयातित चीनी पर नेपाल पहले की तुलना में 50 फीसद कम कस्टम शुल्क लगाएगा।
नेपाल की घरेलू चीनी उद्योग ने दावा किया थी वे अन्य देशों की चीनी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे है। घरेलू बाजार में सस्ती विदेशी चीनी की अत्यधिक आपूर्ति ने तुलनात्मक रूप से महंगी नेपाली चीनी की मांग को कम कर दिया था। जिसके बाद नेपाल सरकार ने घरेलू उत्पादन के बाजार को आश्वस्त करने के लिए चीनी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.