कोरोना के मामलों में देश में कमी आ रही है। भारत में लगातार दूसरे दिन प्रतिदिन कोरोना के नये मामले 30,000 के आस-पास दर्ज किए गए हैं और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,163 मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 10 दिनों में लगातार कोरोना के प्रतिदिन 50,000 से कम मामले देखे गए हैं।
कोरोना से प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40,791 दर्ज की गई।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय 4,53,401 है, जो कुल मामलों का मात्र 5.11 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोना से 82,90,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और आज कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी दर बढ़कर 93.42 प्रतिशत हो गई है।
आपको बता दे, विश्व के के कई देशों में कोरोना के मामलों में हालही में बढ़ोतरी देखी गई है और भारत जैसे देशों में भी दूसरी लहर की बात कही जा रही है।
(Source: PIB)
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.