लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: गुलरिया चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू बुधवार से शुरू हो गया। इससे पहले चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों का पिछले सत्र का बकाया भुगतान किया। कुछ दिन पहले बकाया भुगतान को लेकर मिल परिसर में धरना दिया गया था, और मिल पर बकाया भुगतान को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।
बकाया भुगतान के कारण किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो कई महीनों से भुगतान का इंतजार कर रहे थे। मिल प्रबंधन ने कहा की, गन्ना किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर मिल के अधिशाषी अधिकारी एनके अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य) तुषार अग्रवाल, महाप्रबंधक (गन्ना) ओपी चौहान, राकेश कुमार सिंह, गिरिजेश कुमार सिंह, चीफ मैनेजर (गन्ना) रामेंद्र त्यागी, निवास कापरी आदि मौजूद थे।
Good company