सातारा : चीनी मंडी
अजिंक्यतारा चीनी मिल के मार्गदर्शक संचालक शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने कहा कि, स्वर्गीय अभयसिंहराजे भोसले का गन्ना किसानों का जीवन खुशहाल बनाने का सपना सच हो रहा है। अजिंक्यतारा चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने को उच्चतम दर देकर आर्थिक रूप से बलवान बनाने का प्रयास जारी है। किसानों को एफआरपी के अनुसार समय पर भुगतान किया जा रहा है। शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने कहा कि, अजिंक्यतारा मिल आर्थिक रूप से स्वयंपूर्ण है और किसानों के हितों की रक्षा करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी। मिल ने अपने 35 साल के चीनी रिकवरी के अपने ही रिकॉर्ड तोडकर इस सीजन में 12.85 प्रतिशत चीनी रिकवरी का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
अजिंक्यतारा को-ऑपरेटिव चीनी मिल का 36 वां पेराई सत्र शिवेंद्रसिंहराजे भोसले, अध्यक्ष सर्जेराव सावंत, उपाध्यक्ष विश्वास शेडगे, सभी निदेशकों, कार्यकारी निदेशक संजीव देसाई के मार्गदर्शन में खत्म हुआ। भोसले की उपस्थिति में अंतिम पांच चीनी बोरियों की पूजा की गई। शिवेंद्रसिंहराजे ने पेराई सत्र की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.