नया गन्ना पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा

शाहाबाद : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा की, नया पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा इससे किसानों को गन्ना समय पर चीनी मिल में डालने के साथ मिल को अतिरिक्त आमदनी होगी।

उन्होंने शाहाबाद सहकारी चीनी मिल में वीडियो कांफ्रेंस पर किसानों और मिल अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने मिल के उपकरणों की रिपेयर के लिए अति आधुनिक यंत्र लगाने की बात कही। उन्होंने मिल प्रबंधन से गन्ना किसानों के हितों को नजरअंदाज न करने की अपील की।

बैठक में हरियाणा शुगर फेडरेशन के एमडी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि,कोविड-19 के मद्देनजर वायरस से बचने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है। किसानों ने कहा कि, मिल में चीनी के साथ साथ गुड़ व शक्कर भी बनाई जाएं। जिससे मिल को अतिरिक्त आमदनी होगी और किसानों को भी लाभ मिलेगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here