यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
करनाल : चीनीमंडी – गन्ना किसानों के लिए खुशखबर है, कृषि वैज्ञानिकों ने ज्यादा रिकवरी देनेवाली गन्ने की नई वैरायटी इजाद की है, जिससे करीब 0.5 प्रतिशत ज्यादा चीनी मिलेगी।आईसीएआर के शुगरकेन ब्रीडिंग सेंटर करनाल (हरियाणा) में नई वैरायटी पर बीते एक साल से संशोधन चल रहा है और अभी दो साल तक संशोधन चलेगा। अभी गन्ने में 11.5 प्रतिशत चीनी की रिकवरी हो रही है। इस नई वैरायटी के बाद रिकवरी करीब 12 प्रतिशत होने की संभावना है। इस नई वैरायटी का लाभ उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तमिलनाडु आदि सभी राज्यों के किसानों को होगा। जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
उत्तर प्रदेश में बीते दो साल से गन्ने की CO 0238 वैरायटी का प्रोडक्शन किया जा रहा है जिसमें कि 11.5 प्रतिशत रिकवरी मिल रही है। यूपी के 69 प्रतिशत गन्ने की खेती में CO 0238 का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वैरायटी को डॉ. बख्शी राम व उनकी टीम ने निर्माण किया है। इस वैरायटी के लिए किसानों को अभी थोडा और इंतजार करना होगा, दो साल के बाद गन्ने का सीड किसानों को दिया जायेगा।
Pok5191sugar Cain ki paudh chahie
Red rot and waterloged aria information variety disease and insect control