बिजनौर: उत्तर प्रदेश में उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ने की नई प्रजातियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। गन्ना विकास परिषद के अंतर्गत शुगर मिल धामपुर के सभागार में उप गन्ना आयुक्त ने मिल अधिकारियों व गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। उप गन्ना आयुक्त ने बसंत कालीन गन्ना बुवाई में सर्कल वार, गन्ना पर्यवेक्षक वार, गन्ना प्रजाति सीओ- 0238 में रेड रॉट रोग के दृष्टिगत अन्य नवीनतम प्रजातियां सीएस- 13235, सीके -14201, सीओ 15023, 0118, 98014 की बुआई कराने पर जोर दिया है।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि रेड रोग के बचाव एवं उन्मूलन के लिए चीनी मिल एवं विभाग स्तर से प्रयास किए जा रहे है। रेड रोग के बचाव से किसान अच्छी फसल ले सकते है, और उनकी आय में भी बढ़ोतरी भी हो सकती है। उप गन्ना आयुक्त ने अधिकारियों से विभागीय पौध शालाओं एवं अन्य प्लॉट में सुरक्षित बीज का वितरण सुनिश्चित करने, गन्ना समिति में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के प्रयोग करने के लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए गये।इससे पूर्व ज़िला गन्ना अधिकारी ने ड्रिप सिंचाई, पौध शालाओं के बीज प्रमाणीकरण, बीज उपचार हेतु फंगी साइड, ट्राई कोडरमा की उपलब्धता बनाए रहने को निर्देशित किया।